Maharashtra: अस्पताल में बच्चों की मौत पर PM मोदी ने दुख जताया, कहा, ‘हमने 10 बेशकीमती जिंदगियों को खो दिया है’

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे आग लग गई थी. जिसमें कम से कम दस बच्चों की मौत हो गई. जबकि सात बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया.  

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/2L8ZPnQ
Maharashtra: अस्पताल में बच्चों की मौत पर PM मोदी ने दुख जताया, कहा, ‘हमने 10 बेशकीमती जिंदगियों को खो दिया है’ Maharashtra: अस्पताल में बच्चों की मौत पर PM मोदी ने दुख जताया, कहा, ‘हमने 10 बेशकीमती जिंदगियों को खो दिया है’ Reviewed by RUPA on 20:48 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.